एंटनी पनडुब्बी हादसे के बारे में संसद में देंगे बयान

एंटनी पनडुब्बी हादसे के बारे में संसद में देंगे बयान

एंटनी पनडुब्बी हादसे के बारे में संसद में देंगे बयाननई दिल्ली : राज्यसभा में विपक्ष के सदस्यों द्वारा मुंबई में हुए पनडुब्बी हादसे के बारे में सारे तथ्य सामने रखे जाने की मांग किये जाने के बीच सरकार ने कहा कि रक्षा मंत्री ए के एंटनी इस बारे में सदन में बयान देंगे।

प्रश्नकाल के बाद शिवसेना के भरत कुमार राउत ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि मुंबई के गोदी में भारतीय नौसेना की एक पनडुब्बी में विस्फोट के कारण बड़ा हादसा हुआ है। इसमें 18 नाविकों के मारे जाने की आशंका है। उन्होंने कहा कि यह एक बेहद गंभीर मामला है। रक्षा मंत्री को फौरन सदन में बयान देकर इस हादसे से जुड़ी सारी सूचनाएं देनी चाहिए।

भाजपा के चंदन मित्रा ने भी राउत की बात का समर्थन किया। संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि रक्षा मंत्री ए के एंटनी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं और लौटने के बाद वह इस मुद्दे पर बयान दे सकेंगे।

इस बीच, शिवसेना और भाजपा सदस्य इस बात पर जोर देने लगे कि एंटनी के लौटने के फौरन बाद उन्हें सदन में बयान देने का आसन की ओर से निर्देश दिया जाये। इस पर उपसभापति पी जे कुरियन ने शुक्ला से कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मामला है और रक्षामंत्री के आज या कल लौटने पर उनसे इस मुद्दे पर बयान देने के लिए कहा जाये। शुक्ला ने कुरियन के निर्देश का पालन करने पर सहमति जतायी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 14, 2013, 13:26

comments powered by Disqus