Last Updated: Thursday, August 15, 2013, 22:53
नौसेना की पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरक्षक में विस्फोट और आग लगने के बाद से लापता नौसेना के 18 नौसेनिकों का पता लगाने के लिए गोताखोरों को आज कम दृश्यता के बीच पानी में संघर्ष करना पड़ा। इन 18 नौसेनिकों के मारे जाने की आशंका है।