Last Updated: Friday, March 9, 2012, 17:41
नई दिल्ली : आईआईटी जेईई के जरिए कुछ छात्रों का दाखिला लेने वाली संस्था इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आईआईएसईआर) ने 2013 से एकल प्रवेश परीक्षा लिये जाने को मंजूरी दे दी है।
साझा एकल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से आईआईटी और एनआईटी जैसी केंद्रीय संस्थाओं में दाखिला के लिए आईआईटी जेईई और एआईईईई को एक साथ जोड़ने का प्रस्ताव है। भोपाल, कोलकाता, मोहाली, पुणे और तिरूवनंतपुरम में पांच आईआईएसईआर की कुल क्षमता 600 छात्रों की है जिसमें 150 सीटें आईआईटी जेईई से माध्यम से भरे जाते हैं। आईआईएसईआर निदेशकों की आज की बैठक में यह बात सामने आई जिसकी अध्यक्षता मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने की।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 9, 2012, 23:11