Last Updated: Thursday, May 31, 2012, 00:03
नई दिल्ली : राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के थल सेना, वायुसेना और नौसेना स्कंधों में 128वें पाठ्यक्रम और भारतीय नौसेना अकादमी के 90वें पाठयक्रम में प्रवेश के लिए 837 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है।
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की वेबसाइट के मुताबिक ये पाठ्यक्रम 29 जून, 2012 से शुरू होंगे। यूपीएससी द्वारा 21 अगस्त, 2011 को आयोजित लिखित परीक्षा और रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) की ओर से आयोजित साक्षात्कार के बाद सफल अभ्यर्थियों की योग्यता सूची जारी की गई है।
परिणाम यूपीएससी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। अभ्यर्थी अपने प्राप्त अंकों की जानकारी अंतिम परिणामों की घोषणा की तारीख से 15 दिन के बाद वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं। इन सूचियों को तैयार करते समय डॉक्टरी परीक्षा के परिणामों को शामिल नहीं किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 31, 2012, 00:03