Last Updated: Thursday, December 27, 2012, 13:55

नई दिल्ली : भाषण पूरा करने से पहले ही रोके जाने से नाराज तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता गुरुवार को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय विकास परिषद (एनडीसी) की बैठक बीच में ही छोड़कर बाहर आ गईं। उन्होंने केंद्र सरकार पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया है। जयललिता दरअसल अपना भाषण बीच में रोकने से नाराज हो गईं। भाषण के दौरान रोकना जयललिता को नागवार गुजरा। राष्ट्री य विकास परिषद की बैठक से जयललिता का वॉकआऊट।
एनडीसी की बैठक में प्रत्येक मुख्यमंत्री को अपनी बात रखने के लिए 10 मिनट की अवधि दी गई लेकिन जयललिता को यह मंजूर नहीं था। जयललिता ने कहा कि मैंने अपना भाषण शुरू किया और 10 मिनट ही हुए थे कि उन्होंने भाषण समाप्ती की घंटी बजा दी। यह एक बड़ा अपमान है।
उन्होंने कहा कि मुझे केवल 10 मिनट दिए गए और इस तरह से नीचा दिखाया गया। उन्हें हम सभी को दिल्ली बुलाने की क्या जरूरत थी। मैं विपक्ष में बैठे मुख्यमंत्रियों की आवाज दबाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम का कड़ा विरोध करती हूं। दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय विकास परिषद की 57वीं बैठक चल रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 27, 2012, 13:55