Last Updated: Tuesday, December 20, 2011, 12:09

नई दिल्ली : गृह मंत्री पी चिदंबरम ने मंगलवार को कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए एक शीर्ष एजेंसी के गठन को शीघ्र ही मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल जाएगी।
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान चिदंबरम ने भाजपा नीत राजग के हंगामे के बीच कहा, राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र (एनसीटीसी) के गठन का अंतिम नोट अब सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडल समिति के समक्ष है और हमें उम्मीद है कि साल को अंत तक इस पर कोई कोई निर्णय किया जाएगा। राजग सदस्यों के इस्तीफे की मांग के बीच चिदंबरम ने कहा कि प्रस्तावित एनसीटीसी के ढांचे और संरचना के बारे में अभी अंतिम निर्णय नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न आंकड़ों एवं सूचनाओं को एक दूसरे से जोड़ने के उद्देश्य से नैटग्रीड का गठन किया गया है।
गृह मंत्री ने कहा, इसका उद्देश्य को देश के भीतर भारत की आंतरिक खतरों से निपटने की क्षमता को बेहतर बनाना है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 20, 2011, 17:39