Last Updated: Friday, December 23, 2011, 10:39
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: अन्ना हजारे के अनशन का स्थल अब साफ हो गया है जो मुंबई का एमएमआरडीए मैदान होगा। सामाजिक कार्यकर्ता और वरिष्ठ गांधीवादी अन्ना हजार ने शुक्रवार को कहा है कि अनशन मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में होगा।
उन्होंने कहा कि वह मैदान का किराया चुकाकर अनशन करेंगे क्योंकि लोगों से काफी चंदा मिल रहा है जिसका इस्तेमाल वह मैदान का किराया देने में करेंगे।
उधर, टीम अन्ना को एमएमआरडीए मैदान में अनशन की इजाजत मिल गई है। अब अन्ना हजारे मुंबई में ही अनशन पर बैठेंग। 26 से 30 दिसंबर तक मैदान की बुकिंग की गई है और टीम अन्ना को इसके लिए पांच लाख 29 हजार पांच सौ रुपये जमा करने होंगे।
अन्ना हजारे के अनशन के लिए जागृति मंच ने मैदान के किराए में छूट के लिए याचिका दायर की थी जिसे बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया।
शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने टीम अन्ना की अर्जी पर सुनवाई करते हुए कहा है कि एमएमआरडीए मैदान के किराए में राहत नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने साफ कर दिया कि आंदोलन के किराए में छूट नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने टीम अन्ना से पूछा कि आखिर मुफ्त में आंदोलन के लिए जमीन क्यों चाहिए।
टीम अन्ना ने कोर्ट से मैदान के लिए ली जा रही फीस कम करने की मांग के सिलसिले में याचिका दायर की थी। टीम अन्ना एमएमआरडीए मैदान पर अनशन करना चाहती है। एमएमआरडीए मैदान के लिए टीम अन्ना को किराए के तौर पर 11 लाख 31 हजार 678 रुपये चुकाने होंगे। इसमें 10।03 फीसदी का सर्विस टैक्स भी शामिल है।
टीम अन्ना के लिए कुल मिलाकर 19 लाख रुपये बैठती है। लेकिन टीम अन्ना इतना किराया देने को राजी नहीं थी लिहाजा उसने बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी देकर किराया कम करने की मांग की थी जिसे अदालत ने खारिज कर दिया।
First Published: Saturday, December 24, 2011, 11:55