Last Updated: Friday, September 20, 2013, 21:28
नई दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) के संचालन मंडल को वैधता प्रदान करने के लिए नया अध्यादेश जारी करने के लिए आज अपनी मंजूरी दे दी। सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट ने इस सिलसिले में मसौदा अध्यादेश के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के नोट को मंजूरी प्रदान की है। इस अध्यादेश को जल्द ही राष्ट्रपति द्वारा जारी किए जाने की संभावना है।
राष्ट्रपति द्वारा इससे पहले 21 मई को अध्यादेश जारी किए जाने के बाद नया अध्यादेश जारी करने की जरूरत पड़ी ताकि संचालन मंडल को वैधता प्रदान किया जा सके, जो समाप्त हो चुकी है क्योंकि सरकार इसकी जगह अधिनियम लाने में नाकाम रही है। पूर्व के अध्यादेश के समाप्त होने के मद्देनजर केंद्र ने शीर्ष मेडिकल विनियामक को कोई नीतिगत फैसला या अहम बैठक नहीं करने का निर्देश दिया था।
नियमों के मुताबिक यदि संसद अपने सत्र के आहूत होने के प्रथम दिन से छह हफ्ते के अंदर अध्यादेश की जगह विधेयक पारित नहीं करती है तो अध्यादेश समाप्त हो जाता है। एमसीआई अध्यादेश के मामले में संसद के मॉनसून सत्र का प्रथम दिन 5 अगस्त था।
भारतीय चिकित्सा परिषद (संशोधन) विधेयक 2013 के अभी तक संसद से पारित नहीं हो पाने के चलते अध्यादेश जारी करने की जरूरत पड़ी है। एमसीआई का संचालन फिलहाल सात सदस्यीय संचालन मंडल कर रहा है। ये सभी सरकार द्वारा नामित किए जाते हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 20, 2013, 21:28