एलओसी के निकट पाक बिछा रहा लैंडमाइंस, भारत के पास सबूत- India has proof of Pak planting landmines across LoC

एलओसी के निकट पाक बिछा रहा लैंडमाइंस, भारत के पास सबूत

एलओसी के निकट पाक बिछा रहा लैंडमाइंस, भारत के पास सबूत ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : भारत ने पाकिस्‍तान की करतूत को एक बार फिर उगाजर किया है। भारतीय सेना ने बुधवार को पाकिस्‍तानी सेना के नापाक मंसूबों का फिर खुलासा किया।

सेना ने आज लैंडमाइंस की कुछ तस्‍वीरें जारी की, जिससे यह साफ है कि पाकिस्‍तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट भारतीय क्षेत्र में लैंडमाइंस को बिछाया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा जिक्र किया गया है कि भारतीय सेना ने सोमवार को हुई ब्रिगेडियर स्‍तर की फ्लैग मीटिंग के दौरान इन तस्‍वीरों को पाक सेना के अधिकारियों के साथ साझा करने की कोशिश की। गौर हो कि दोनों देशों के सैन्‍य अधिकारियों के बीच यह फ्लैग मीटिंग जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ जिले में हुई थी, जिसमें दूसरे पक्ष ने इन तस्‍वीरों की अनदेखी करते हुए ऐसा कुछ स्‍वीकार करने से इनकार कर दिया। नियंत्रण रेखा पर पाक की ओर से सीजफायर के निरंतर उल्‍लंघन के बाद यह बैठक आहूत की गई थी।

रिपोर्ट के अनुसार, सेना की ओर से जारी इस तस्‍वीर में उन जगहों को स्‍पष्‍ट तौर चिन्हित किया गया है, जहां मूलत: लैंडमाइंस लगाए गए थे। लैंडमाइंस के ऊपर बनी मार्किंग से यह साफ है कि इसे पाकिस्‍तान के आयुध फैक्‍टरी में बनाया गया है। इन लैंडमाइंस को उन जगहों पर लगाया गया था, जहां भारतीय सेना का ट्रप निरंतर और खासी संख्‍या में तैनात होते हैं।

First Published: Wednesday, January 16, 2013, 16:37

comments powered by Disqus