Last Updated: Wednesday, January 30, 2013, 22:33
बालेश्वर (ओडिशा) : स्वदेश में विकसित बहुनाली रॉकेट लांचर (एमबीआरएल) हथियार प्रणाली ‘पिनाका’ का यहां से करीब 15 किलोमीटर दूर चांदीपुर स्थित रक्षा अड्डे से सफल परीक्षण किया गया।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि यह परीक्षण चांदीपुर स्थित प्रूफ एंड एक्सपेरिमेंटल एस्टैबलिशमेंट (पीएक्सई) प्रक्षेपण केंद्र-2 से आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैबलिशमेंट (एआरडीई) के कर्मचारियों ने नियमित परीक्षण कवायद के तहत किया।
‘पिनाका’ का 1995 से कई बार कठोर परीक्षण किया गया है और उसे सशस्त्र बलों में पहले ही शामिल किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि ये नियमित परीक्षण हैं और कुछ और रॉकेटों का कल परीक्षण किए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘‘चार चक्र रॉकेटों का आज सफल परीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि फोर्स मल्टीप्लायर के तौर पर कार्य करने में सक्षम एमबीआरएल धीरे-धीरे मौजूदा तोप प्रणाली की जगह ले सकता है।
‘पिनाका’ एक ऐसी हथियार प्रणाली है जिसका लक्ष्य मौजूदा तोपों के लिए 30 किलोमीटर के दायरे के बाहर पूरक व्यवस्था करना है। कम तीव्रता वाली युद्ध जैसी स्थिति के दौरान त्वरित प्रतिक्रिया और तेजी से दागने की क्षमता सेना को बढ़त दिलाती है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 30, 2013, 22:33