औषधि मूल्य निर्धारण नीति कैबिनेट से मंजूर

औषधि मूल्य निर्धारण नीति कैबिनेट से मंजूर

नई दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण नीति को मंजूरी प्रदान कर दी है जिसका उद्देश्य औषधि के मूल्य का निर्धारण करने के लिए नियामक संरचना तैयार करना है।

लोकसभा में निलेश नारायण राणे के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री श्रीकांत कुमार जेना ने कहा कि मंत्रिमंडल ने 22 नवंबर 2012 को एक बैठक में राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण नीति 2012 को मंजूरी प्रदान कर दी। इस नीति का उद्देश्य औषधि मूल्य निर्धारण के लिए नियामक संरचना लागू करने के साथ इस उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए नवोन्मेष और प्रतियोगिता के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करना है।

उन्होंने कहा कि नीति का उद्देश्य उचित मूल्य पर आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है ताकि रोजगार सृजन के साथ साझा आर्थिक हितों के लक्ष्यों को पूरा किया जा सके। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 6, 2012, 13:01

comments powered by Disqus