Last Updated: Sunday, June 17, 2012, 12:14

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: राष्ट्रपति उम्मीदवार के मुद्दे पर राजग में मतभेद आज उभर के सामने आ गया जब गठबंधन की अहम सहयोगी शिवसेना ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया। आज सुबह राष्ट्रपति चुनाव पर फैसला लेने के लिए होने वाली एनडीए बैठक से शिवसेना ने किनारा कर लिया है। पार्टी सांसद संजय राउत ने मुंबई में कहा कि बैठक में होने वाले फैसले को एनडीए हमें बता दें फिर शिवसेना की ओर से बाला साहेब ठाकरे इस पर अंतिम फैसला लेंगे। सूत्रों के मुताबिक शिवसेना कलाम के नाम पर सहमत है और उसका मानना है कि कलाम को छोड़कर कोई भी व्यक्ति राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लायक नहीं है। यानी शिवसेना कलाम को छोड़कर किसी भी नाम पर राजी होने को तैयार नहीं दिखती। इसका मतलब हुआ कि शिवसेना संगमा को भी समर्थन नहीं देगी।
दो दिन पहले हुए एनडीए की बैठक में कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका था। इस बीच यह साफ हो गया है कि एनडीए के भीतर ही कोई न कोई असमंजस की स्थिति जरूर है। शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे ने कहा है कि शिवसेना पहली ही एनडीए बैठक में अपना पक्ष रख चुकी है।
शिवसेना भाजपा की सबसे पुरानी सहयोगी है लेकिन पिछली बार भाजपा और राजग गठबंधन के कई अन्य दलों के समर्थन के बावजूद उसने राष्ट्रपति पद के लिए पूर्व उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत का समर्थन नहीं किया था । शिवसेना ने तब शीर्ष पद के लिए महाराष्ट्र से पहली बार राष्ट्रपति बनने वालीं प्रतिभा पाटिल का समर्थन किया ।
First Published: Sunday, June 17, 2012, 12:14