कांग्रेस की सोच में राहुल `सुपर वीआईपी` : भाजपा

कांग्रेस की सोच में राहुल `सुपर वीआईपी` : भाजपा

कांग्रेस की सोच में राहुल `सुपर वीआईपी` : भाजपाज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : उत्तराखंड में आपदा प्रभावित इलाकों का गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के हवाई दौरा करने के ठी एक दिन बाद कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को दौरे को लेकर सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी पर भाजपा ने तीखे हमले किए हैं। भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर सिर्फ फोटो खिंचवाए, न कि बाढ़ व बारिश से पीड़ित लोगों की कोई मदद की। नकवी ने कहा कि कांग्रेस सोचती है कि राहुल गांधी सुपर वीआईपी हैं।

उल्लेखनीय है कि गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर को आपदा प्रभावित इलाकों में यह कहकर उतरने की इजाजत नहीं दी थी कि वीवीआईपी की यात्रा से रेस्क्यू ऑपरेशन की गति बाधित होती है। वहीं जब राहुल गांधी ने आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया तो शिंदे ने अपनी सफाई में कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन अब समाप्ति पर है इसलिए राहुल के दौरे को लेकर सवाल नहीं उठाए जाने चाहिए।

First Published: Wednesday, June 26, 2013, 14:32

comments powered by Disqus