Last Updated: Tuesday, December 13, 2011, 10:01
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली : लोकपाल विधेयक को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा लिया जहां प्रधानमंत्री, ग्रेड सी के कर्मचारी और सीबीआई को लोकपाल के दायरे में लाया जाए कि नहीं, इसपर चर्चा की गई।
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस कोर ग्रुप की इस बैठक में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी, गृह मंत्री पी. चिदंबरम, रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी और कांग्रेस अध्यक्ष के निजी सचिव अहमद पटेल उपस्थित थे जिसमें लोकपाल मुद्दे पर चर्चा हुई।
बैठक में क्या नतीजा निकला इसका खुलासा नहीं हो पाया है। आज शाम में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह यूपीए के घटक दलों से मिलेंगे और इन तमाम मुद्दों पर गंभीर चर्चा करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि यूपीए के घटक दलों से मिलने के बाद ही प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर कुछ खुलासा करेंगे।
लोकपाल बिल के दायरे में पीएम, सीबीआई और ग्रेड सी कर्मचारियों को लाने की टीम अन्ना की मांग को लेकर सरकार और विपक्षी दलों में घमासान मचा हुआ है। आज कैबिनेट की होने वाली बैठक से पहले सरकार को कांग्रेस कोर ग्रुप और यूपीए के घटक दलों से चर्चा कर इस निष्कर्ष पर पहुंचना होगा कि अन्ना की इन तीन मांगों को लोकपाल के दायरे में लाया जाए या नहीं। सरकार एफडीआई के फैसले वाली गलती को दोहराना नहीं चाहती है।
First Published: Tuesday, December 13, 2011, 19:40