Last Updated: Saturday, June 15, 2013, 01:11
नई दिल्ली : तेलंगाना मुद्दे पर फिर से आंदोलन फूटने और खाद्य सुरक्षा विधेयक पर अनिश्चितता बने रहने के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने स्थिति का शुक्रवार को जायज़ा लिया।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक में उक्त दोनों मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। यह बैठक उस समय हुई है जब गृह मंत्री और लोकसभा में नेता सदन सुशील कुमार शिंदे खाद्य सुरक्षा विधेयक के बारे में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और सपा महासचिव रामगोपाल यादव से विचार विमर्श कर रहे हैं।
सरकार के सूत्रों ने बताया कि शिंदे और संसदीय मामलों के मंत्री कमलनाथ सुषमा और सपा नेता से एक और दौर की बात कर सकते हैं। शिंदे ने कल इसी विषय पर जदयू नेता शरद यादव से चर्चा की थी। खाद्य सुरक्षा को अध्यादेश के जरिए लागू नहीं करके संसद से इसे पारित कराने का प्रयास करने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद सरकार विभिन्न दलों से समर्थन जुटाने के लिए उनके नेताओं से बात कर रही है।
तेलंगाना मुद्दे पर कोर ग्रुप ने निर्णय किया कि वह आंध्रप्रदेश विधानसभा का सत्र 21 जून को संपन्न होने के बाद इस विषय से जुड़े हितधारकों से विचार विमर्श करेगी। बैठक में तेलंगाना समर्थक दलों के ‘चलो एसेम्बली’ आंदोलन के मद्देनजर हैदराबाद की स्थिति का जायज़ा लिया गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 15, 2013, 01:11