Last Updated: Friday, December 9, 2011, 18:22
नई दिल्ली : सरकार द्वारा संसद में अगले सप्ताह लोकपाल विधेयक को लाने की योजना और इसके कुछ प्रावधानों पर टीम अन्ना की आपत्तियों की पृष्ठभूमि में आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत आला कांग्रेस नेताओं ने विचार विमर्श किया।
लोकपाल विधेयक पर काम करने वाली संसदीय स्थाई समिति द्वारा आज अपनी रिपोर्ट संसद में पेश करने के बाद कांग्रेस कोर समूह की यह महत्वपूर्ण बैठक हुई है। कांग्रेस कोर समूह में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी, गृह मंत्री पी. चिदंबरम, रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी और कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल मौजूद थे। खुदरा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश पर उठे विवाद के बाद भी यह कोर ग्रुप की पहली बैठक है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 9, 2011, 23:52