Last Updated: Tuesday, August 6, 2013, 08:52

कोलकाता : माकपा के वरिष्ठ नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य ने सोमवार को कांग्रेस पर अपने राजनैतिक हित के लिए अलग तेलंगाना राज्य के मुद्दे को उठाने का आरोप लगाया।
पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री भट्टाचार्य ने यहां एक रैली में कहा,‘शुरुआत से ही हम अलग राज्य के मुद्दे के खिलाफ हैं। लेकिन कांग्रेस ने अपने राजनैतिक हित में खुद तेलंगाना के मुद्दे को उठाया है।’ उन्होंने कहा, ‘आज संसद में भी कांग्रेस को तेलंगाना पर जबर्दस्त विरोध का सामना करना पड़ा। मेरा सवाल है कि इस सब की क्या आवश्यकता थी।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 6, 2013, 08:52