Last Updated: Friday, December 30, 2011, 08:27
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: राज्यसभा में लोकपाल बिल पर वोटिंग से मुकरने के बाद बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि कांग्रेस ने लोकपाल बिल का मजाक उड़ाया है।
गडकरी ने शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसका चेहरा भ्रष्टाचार के कारण काला पड़ गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सरकार में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है और प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।
गडकरी ने कहा कि बीजेपी पूरे देश में इस मामले पर आंदोलन करेगी। सरकार के खिलाफ बीजेपी सड़कों पर व्यापक आंदोलन छेड़ेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी सशक्त लोकपाल बिल बनाने के लिए सरकार का विरोध करेगी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लोकपाल बिल को बदलकर लोकपाल बिल का मजाक उड़ाया है।
इस संबंध में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक शुक्रवार शाम 5 बजे होगी। इसमें आंदोलन की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा।
First Published: Friday, December 30, 2011, 13:57