Last Updated: Thursday, December 29, 2011, 04:52
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी. नारायणसामी ने कहा कि राज्यसभा में सभी कांग्रेस सांसदों को गुरुवार को मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया गया है।
लोकपाल और लोकायुक्त बिल पर राज्यसभा में बहस और वोटिंग के मद्देनजर सांसदों को यह व्हिप जारी किया गया है। मालूम हो कि लोकसभा में लोकपाल को संवैधानिक दर्जा दिए जाने से संबंधित संशोधन विधेयक गिर जाने के बाद सरकार और कांग्रेस एक-एक कदम फूंक-फूंक कर चल रही है और ऐसी कोई चूक नहीं होने देना चाहती है कि सदन में सरकार की किरकिरी हो।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनिया गांधी राज्यसभा में बिल को पास कराने को लेकर काफी सतर्कता बरत रही हैं। कांग्रेस सांसद गिरिजा व्यास और संदीप दीक्षित को सोनिया ने निर्देशित किया है कि लोकसभा में जो सांसद गैरहाजिर हुए थे उनकी सूची तैयार कर उन्हें इससे अवगत कराया जाए।
गुरुवार को एक न्यूज चैनल से बातचीत में सामी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की लोकायुक्त संबंधी आपत्तियों को लेकर वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से बात चल रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी मान जाएंगी।
First Published: Thursday, December 29, 2011, 10:22