कांग्रेसी नरकासुर का वध करो : बाल ठाकरे - Zee News हिंदी

कांग्रेसी नरकासुर का वध करो : बाल ठाकरे

मुंबई: दिवाली के दिन शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे कांग्रेसियों पर जमकर बरसे। सामना के लेख में उन्होंने कांग्रेसियों पर निशाना साधा और कहा कि इस बार कांग्रेसी नरकासुर का वध करें और अंधेरे को दूर भगाएं।

 

दिवाली के मौके पर लिखे शुभकामना संदेश में शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने लिखा है, 'आम आदमी महंगाई से जूझ रहा है। गणपति विसर्जन, नवरात्रि, दशहरे के बाद अब दिवाली भी आ गई। आम आदमी महंगाई से जूझते हुए जैसे-तैसे कुछ खरीद पा रहा है। यह दिखाता है कि कांग्रेस की सरकार और नहीं सहा जा सकता, लेकिन आम आदमी क्या करे। वह किसी भी तरह जी रहा है।'

 

अपने लिखे गए लेख में ठाकरे ने अपने समर्थकों से कहा है, 'इस बार कांग्रेसी 'नरकासुर' का वध करके दिवाली मनाओ।'

 

गौरतलब है कि यह पहला मौका है नहीं है जब ठाकरे ने कांग्रेसियों को निशाने पर लिया है। इससे पहले भी वह कई बार कांग्रेस पर बरस चुके हैं। ठाकरे कई बार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी निशाने पर ले चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 27, 2011, 13:38

comments powered by Disqus