किसानों के हालात से बेनी अवगत नहीं: जेटली

किसानों के हालात से बेनी अवगत नहीं: जेटली

किसानों के हालात से बेनी अवगत नहीं: जेटलीअहमदाबाद : महंगाई को लेकर केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए भाजपा नेता अरूण जेटली ने कहा कि जो लोग इस तरह का बयान देते हैं उन्हें पता नहीं है कि कर्ज के बोझ और लागत में बढोतरी से किसान आत्महत्या कर रहे हैं। केंद्रीय स्टील मंत्री वर्मा ने इससे पहले कहा था कि खाद्य सामग्रियों की बढती कीमतों पर वह ‘खुश’ हैं क्योंकि इससे किसानों को फायदा होगा।

यहां दो दिवसीय दौरे पर आए जेटली ने कहा, महंगाई से हर कोई बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। किसान समेत सभी उपभोक्ता इससे काफी प्रभावित हुआ है। किसानों की स्थिति इससे बेहतर नहीं होती बल्कि सच यह है कि लागत में इजाफे से उनकी स्थिति खराब होती है। जेटली ने कहा, पिछले कुछ वषरें में किसानों ने कर्ज के बोझ और लागत में इजाफे के कारण आत्महत्या की, जिससे पता चलता है कि इस तरह का बयान देने वालों का सचाई से कोई वास्ता नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 20, 2012, 17:46

comments powered by Disqus