कुछ पार्टी देश के विकास का रोड़ा हैं: मोइली

कुछ पार्टी देश के विकास का रोड़ा हैं: मोइली

कुछ पार्टी देश के विकास का रोड़ा हैं: मोइलीजयपुर : केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली ने आज कहा कि कोयला ब्लॉक आवंटन में केंद्र की ओर से कोई अनियमितता नहीं हुई और आरोप लगाया कि निहित स्वार्थ वाले कुछ राजनीतिक दल ऐसा माहौल पैदा कर रहे हैं जो देश की वृद्धि के लिए नुकसानदेह है।

केंद्रीय बिजली मंत्री ने कहा कि निहित स्वार्थी तत्व वाले कुछ लोग (नेता) देश की प्रगति नहीं चाहते अतएव वे ऐसा माहौल पैदा कर रहे हैं जो देश की वृद्धि के अनुकूल नहीं है।

उन्होंने ‘देश में बिजली संकट’ के विषय पर एक संगोष्ठी में कहा, कुछ राजनीतिक दल देश की प्रगति की कीमत पर अप्रत्याशित लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, कोयला ब्लाकों का आवंटन पूरी तरह पारदर्शी तरीके से हुआ और सरकार की ओर से कोई अनियमितता नहीं हुई। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 2, 2012, 10:38

comments powered by Disqus