कुडनकुलम संयंत्र ईंधन भरे जाने को तैयार - Zee News हिंदी

कुडनकुलम संयंत्र ईंधन भरे जाने को तैयार



चेन्नई : कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र चालू किए जाने की दिशा में एक कदम और करीब पहुंच गया है। परमाणु उर्जा नियामक बोर्ड (एईआरबी) ने रिएक्टर में असली ईंधन भरे जाने से पहले जरूरी अनुमति दे दी है।

 

संयंत्र के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि एईआरबी ने 10 मई को केएनपीपी को रिएक्टर प्रेसर वेसेले (आरपीवी) टॉप हेड खोलने, डमी फ्यूल असेंबली हटाने और पहली इकाई के लिए आरपीवी निरीक्षण की अनुमति दे दी। अब यह संयंत्र संवर्धित यूरेनियम भरे जाने से महज एक कदम दूर है।

 

केएनपीपी परियोजना स्थल निदेशक आर एस सुंदर ने कहा, एईआरबी ने केएनपीपी को बड़ी अनुमति दे दी है। अब संयंत्र को असली ईंधन डाले जाने से पहले एक और अनुमति की आवश्यकता है। हम इस दिशा में काम कर रहे हैं। एनपीसीआईएल प्रमुख एस के जैन ने कहा कि अप्रैल में अनुमति हासिल करने के बाद संयंत्र के निरीक्षण के दौरान रिएक्टर प्रेसर वेसेल को खोला जाएगा और रिएक्टर के आंतरिक घटकों का निरीक्षण किया जाएगा।

 

एईआरबी रिपोर्ट का विस्तृत अध्ययन करेगा और उसके बाद ईंधन को डालने की अनुमति देगा जो संयंत्र को शुरू करने की दिशा में पहला कदम होगा।

 

भारत रूस की इस संयुक्त परियोजना को चालू करने का काम तब जोरों पर पकड़ा जब तमिलनाडु सरकार ने मार्च में इसके लिए हरी झंडी दे दी। सुरक्षा चिंताओं का हवाला देकर परमाणु विरोधी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के कारण संयंत्र का काम बाधित हो गया था।

 

एक्टिविस्ट्स ऑफ पीपुल्स मूवमेंट अगेंस्ट न्यूक्लियर एनर्जी (पीएमएएनई) ने एक मई से फिर से अपना आंदोलन शुरू कर दिया है और मांग की कि सरकार उनके साथ वार्ता बहाल करे।  (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 12, 2012, 15:42

comments powered by Disqus