Last Updated: Wednesday, June 26, 2013, 15:36
चेन्नई : तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (टीएनपीसीबी) ने कुडनकुलम परमाणु विद्युत संयत्र (केएनपीपी) की पहली इकाई में एक संशोधन के बाद इसके संचालन के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है।
परियोजना का संचालन करने वाले भारतीय परमाणु विद्युत निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, `टीएनपीसीबी ने हमें केएनपीपी की पहली इकाई के संचालन के लिए अपनी सहमति दे दी है। इसे संचालन लाइसेंस मंजूरी कहते हैं तथा इसे हर वर्ष नवीनीकरण कराना पड़ता है।`
इस बात की पुष्टि करते हुए टीएनपीसीबी के एक अधिकारी ने बताया, `हमने सोमवार को सहमति आदेश जारी किया। हमने केएनपीपी से संयंत्र के परिवेश तथा संयंत्र के तापमान का निरीक्षण करने वाली कम्पयूटर प्रणाली को हमारे नेटवर्क से जोड़ने के लिए कहा है।` टीएनपीसीबी की अनुमति को काफी अहम माना जा रहा है।
इससे पहले मई में केएनपीपी को हरी झंडी देते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने निर्देश दिए थे कि परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (एईआरबी), पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, एनपीसीआईएल तथा टीएनपीसीबी संयंत्र की सुरक्षा सहित सभी पहलुओं का निरीक्षण करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 26, 2013, 15:36