केंद्रीय मंत्रियों की यात्रा के लिए 270 करोड़

केंद्रीय मंत्रियों की यात्रा के लिए 270 करोड़

नई दिल्ली : सरकार ने आम बजट 2013-14 में केंद्रीय मंत्रियों के यात्रा खर्चों के लिए 270.05 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया है जो पिछले वित्त वर्ष के आवंटन 269.94 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक है। आम बजट 2013-14 में प्रधानमंत्री कार्यालय की आवंटन राशि पिछले साल के 31.72 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 32.22 करोड़ रुपये कर दी गई है।

शीर्षक ‘यात्रा खर्चे’ के तहत 270.05 करोड़ रुपये का प्रावधान कैबिनेट मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और पूर्व प्रधानमंत्रियों के यात्रा खर्च के लिए है। इसमें अति विशिष्ट व्यक्तियों की यात्रा के लिए इस्तेमाल होने वाले विमान के रखरखाव का भी प्रावधान है। पिछले बजट 2012-13 में केंद्रीय मंत्रियों के यात्रा खर्च के लिए 269.94 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई थी।

रोचक बात यह है कि केंद्रीय मंत्रियों की यात्राओं के लिए बजट आवंटन मुश्किल वित्तीय स्थिति के चलते पिछले दो बजटों में पूर्व के सालों के मुकाबले काफी घटा दिया गया था। वर्ष 2011-12 में ‘केंद्रीय मंत्रियों के यात्रा खर्च’ के तहत 678.53 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 3, 2013, 13:20

comments powered by Disqus