केदारनाथ और बद्रीनाथ में फिर से बारिश, फंसे हैं 60,000 तीर्थयात्री

केदारनाथ और बद्रीनाथ में फिर से बारिश, फंसे हैं 60,000 तीर्थयात्री

केदारनाथ और बद्रीनाथ में फिर से बारिश, फंसे हैं 60,000 तीर्थयात्रीज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली/देहरादून: केदारनाथ और बद्रीनाथ में फिर से बारिश शुरू हो गई है। उत्तराखंड के कई इलाकों में मौसम बेहद खराब हो गया है जिससे बचाव व राहत कार्यों में काफी मुश्किलें आ रही हैं। आपदाग्रस्त उत्तराखंड में अभी भी 60,000 से अधिक तीर्थयात्री और पर्यटक फंसे हुए हैं जबकि करीब 11,000 लोगों को अब तक सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

उत्तराखंड में बादल फटने, नदियों में उफान आ जाने और चट्टानें खिसकने से मची तबाही में अब तक 150 लोगों के मारे जाने की खबर है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को तबाही वाले इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

इधर, बुधवार देर रात से केदारनाथ और बद्रीनाथ में फिर से बारिश शुरू हो जाने से राहत व बचाव कार्य में मुश्किलें आ रहीं हैं। देहरादून से हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। सेना के करीब 10 हजार जवान राहत कार्य में जुटे हैं।

First Published: Thursday, June 20, 2013, 09:33

comments powered by Disqus