केरल को नया बांध बनाने से रोकें - Zee News हिंदी

केरल को नया बांध बनाने से रोकें

नई दिल्ली: एमडीएमके प्रमुख वाइको ने सोमवार को प्रधानमंत्री से शिकायत की कि 116 साल पुराना मुल्लापेरियार बांध सुरक्षित है लेकिन केरल सरकार इस मुद्दे को लेकर लोगों में दहशत और मनोवैज्ञानिक डर पैदा कर रही है।

 

बांध की सुरक्षा को लेकर केरल और तमिलनाडु के बीच टकराव बढ़ गया है और राजनीतिक दलों के नेता तथा संसद सदस्य पिछले कुछ दिनों से इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।

 

वाइको ने प्रधानमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने कहा कि केरल सरकार द्वारा नए बांध का प्रस्तावित निर्माण रोकने के लिए केंद्र को तत्काल कदम उठाने चाहिएं।

 

उन्होंने आरोप लगाया कि केरल में राजनीतिक दल सरकार के कहने पर ऐसी गतिविधियों में लिप्त हैं जिससे बांध की सुरक्षा को गंभीर खतरा है।

 

सिंह को सौंपे गए एक ज्ञापन में वाइको ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में विस्तार से बताया जिसमें तमिलनाडु सरकार को बांध का जलस्तर वर्तमान के 136 फुट से बढ़ा कर 146 फुट करने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी की मदद से बांध को मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। संवाददाताओं से संक्षिप्त बातचीत में वाइको ने कहा कि अगर बांध को कोई क्षति पहुंचती है तो भी वह खड़ा रहेगा।

 

उन्होंने इस संबंध में तकनीक विशेषज्ञों और इंजीनियरों द्वारा किए गए अध्ययनों का हवाला दिया। एमडीएमके प्रमुख ने कहा ‘लेकिन केरल सरकार और राजनीतिक दल राज्य के लोगों के मन में दहशत और मनोवैज्ञानिक डर पैदा कर रहे हैं कि अगर बांध टूटा तो लाखों लोगों की जान चली जाएगी।’

 

उन्होंने केंद्र से बांध की निगरानी के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मचारी तैनात किए जाने की मांग की। मुख्यमंत्री जे जयललिता और द्रमुक अध्यक्ष एम करूणानिधि भी यह मांग कर चुके हैं।

 

तमिलनाडु जहां जलाशय का जलस्तर बढ़ाना चाहता है वहीं केरल का विचार है कि नया बांध बनाया जाना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 5, 2011, 15:38

comments powered by Disqus