कैग ने वित्त प्रबंधन पर आंध्र सरकार की खिंचाई की

कैग ने वित्त प्रबंधन पर आंध्र सरकार की खिंचाई की

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी की तल्ख टिप्पणी के एक दिन बाद नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक यानी कैग ने राज्य सरकार की बजट सबंधी प्रक्रिया और वित्तीय प्रबंधन में कई खामियों का उल्लेख किया है।

राज्य की वित्त संबंधी प्रक्रिया से जुड़ी 2011-12 की अपनी रिपोर्ट में कैग ने आवंटित धन को उचित इस्तेमाल सुनिश्चित में नाकाम रहने को लेकर राज्य सरकार की खिंचाई की है।

कैग ने सामाजिक क्षेत्र खासकर स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर सरकार के खर्च को लेकर भी उसकी आलोचना की है।

कैग की यह रिपोर्ट मंगलवार को राज्य विधानसभा में पेश की गई। इससे एक दिन पहले मुख्यमंत्री रेड्डी ने कहा था कि कैग की टिप्पणियां ‘पांडुलिपि नहीं’ हैं।

प्रधान महालेखाकार वाणी श्रीराम द्वारा तैयार रिपोर्ट में कहा गया है कि 31 मार्च, 2012 तक 228 परियोजनाएं..काम पूरे नहीं हो सके थे।

उसने कहा कि सरकार की ओर से 49,516 करोड़ रूपए खर्च करने के बावजूद कई काम अधूरे रहे। रिपोर्ट के अनुसार 24 परियोजनाओं, कामों को समय पर पूरा नहीं करने के कारण 20,201 करोड़ रुपये तक का खर्च बढ़ गया।

कैग ने कहा कि 2004 में महात्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘जलयगनम’ के तहत 72 बड़ी सिंचाई परियोजनाओं को शुरू किया गया था, लेकिन ये समय पर पूरी नहीं हुई जिस कारण खर्च 20,142 करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गया। सरकार अब तक इन परियोजनाओं पर 48,156 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 26, 2013, 15:41

comments powered by Disqus