Last Updated: Friday, September 30, 2011, 17:24
नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने दिल्ली पुलिस को भाजपा सांसद अशोक अर्गल के खिलाफ कैश फॉर वोट मामले में अभियोजन चलाने की मंजूरी प्रदान कर दी है. इस मामले में भाजपा के चार अन्य लोग जेल जा चुके हैं और उनपर आपराधिक षड्यंत्र एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण कानून के तहत आरोप लगाए गए हैं.
संसदीय सूत्रों ने बताया कि मीरा कुमार से दिल्ली पुलिस ने भिंड से भाजपा सांसद के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी मांगी थी. जुलाई 2008 में विश्वास मत के दौरान हुए घोटाले में कथित भूमिका के कारण सांसद के खिलाफ अभियोजन चलाया जाएगा.
मामले में अभी तक भाजपा के पूर्व सांसदों.फगन सिंह कुलस्ते और महावीर भगोरा, पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व सहयोगी सुधीन्द्र कुलकर्णी तथा भाजपा कार्यकर्ता एवं बिचौलिये सुहैल हिन्दुस्तानी को गिरफ्तार किया जा चुका है. भाजपा के लोगों के अलावा राज्यसभा के सदस्य अमर सिंह तथा उनके पूर्व सहायक संजीव सक्सेना को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.
तत्कालीन भाजपा सांसदों अर्गल, कुलस्ते एवं भगोरा ने आरोप लगाया था कि सरकार के पक्ष में वोट देने के लिए अर्गल के निवास 4 फिरोजशाह रोड पर अमर सिंह की ओर से सक्सेना ने उन्हें नकद एक करोड़ रूपये सुपुर्द किये थे. अपराध शाखा के अनुसार अर्गल, कुलस्ते और भगोरा ने 22 जुलाई 2008 को कहा था कि सक्सेना ने अर्गल के निवास पर धन सौंपा था. कुलस्ते ने आरोप लगाया था कि अमर सिंह ने उनसे और अर्गल से सक्सेना का परिचय अपने सचिव के तौर पर 22 जुलाई 2008 को करवाया था. संसदीय समिति की सिफारिश पर 2009 में मामला दर्ज करवाया गया.
यह मंजूरी उस दिन दी गयी है जबकि भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी ने पार्टी के दो पूर्व सांसदों एवं कुलकर्णी की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि हर कोई यह जानता है कि इस घोटाले से किसको लाभ मिला.
(एजेंसी)
First Published: Friday, September 30, 2011, 22:54