Last Updated: Thursday, May 17, 2012, 16:43
नई दिल्ली : सरकार द्वारा फिल्मों के संगीतकारों और गीतकारों सहित विभिन्न सृजनात्मक कार्यों में जुड़े लोगों के कॉपीराइट अधिकारों की रक्षा करने का सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन के बीच राज्यसभा में आज कॉपीराइट संबंधित विधेयक को मंजूरी मिल गई।
मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने प्रतिलिप्याधिकार (संशोधन) विधेयक पर हुई चर्चा के जवाब में यह आश्वासन दिया। इसके बाद सदन ने इस विधेयक को ध्वनिमत से मंजूर कर दिया। इससे पूर्व चर्चा का जवाब देते हुए सिब्बल ने कहा कि कॉपीराइट अधिकारों की रक्षा के लिए इस तरह के विधेयक की काफी समय से प्रतीक्षा की जा रही थी। उन्होंने कहा कि विधेयक के तहत पायरेसी के मामले में दंड का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि कॉपीराइट मालिक के निधन के मामले में उनके कानूनी उत्तराधिकारी को रॉयल्टी मिलेगी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 17, 2012, 22:13