Last Updated: Friday, August 23, 2013, 11:02
ज़ी मीडिया ब्यूरोइलाहाबाद : विश्व हिंदू परिषद के अशोक सिंघल ने गुरुवार को इलाहाबाद के संगम तट पर संकल्प लिया है कि 84 कोसी परिक्रमा हर हाल में संपन्न होगी और इसे कोई नहीं रोक सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार जहां इस परिक्रमा पर रोक लगाना चाहती है वहीं विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) किसी भी कीमत पर परिक्रमा करने की बात कह रहा है।
तनातनी के मद्देनजर सरकार ने अयोध्या और आसपास के जिलों में भारी तादाद में पुलिस बलों को तैनात करना शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार शाम तक सभी जिलों की सीमाएं सील कर दी जाएंगी। आईजी (लॉ एंड ऑर्डर) राज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि वीएचपी की 84 कोसी परिक्रमा पर रोक के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती शुरू हो गई है।
अब तक अयोध्या, फैजाबाद और उसके आसपास के जिलों को दो पुलिस अधीक्षक, तीन अपर पुलिस अधीक्षक और 32 उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी दिए जा चुके हैं। इन जिलों को 80 पुलिस इंस्पेक्टर, 247 सब इंस्पेक्टर और 600 सिपाही भी दिए गए हैं। 14 कंपनी पीएसी भी तैनात की जा चुकी है।
विश्वकर्मा ने बताया कि केंद्र से 10 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल की मांग की गई थी, जिसमें से एक कंपनी यूपी पुलिस को मिल चुकी है। आरएएफ की इस कंपनी को अयोध्या में तैनात कर दिया गया है। जैसे-जैसे केंद्रीय पुलिस बल यूपी को मिलता रहेगा उसकी तैनाती होती रहेगी। केंद्र से यह पुलिस बल 13 सितंबर तक के लिए मांगा गया है।
First Published: Friday, August 23, 2013, 11:02