'कोर कमेटी नहीं होगी भंग,बनेगा नया संविधान' - Zee News हिंदी

'कोर कमेटी नहीं होगी भंग,बनेगा नया संविधान'

रालेगण सिद्धि: टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल ने रालेगण सिद्धि में ऐलान किया है कि वे कोर कमिटी के लिए संविधान बनाएंगे।

 

केजरीवाल ने कहा कि टीम अन्ना पूरे देश का दौरा करेगी। उन्होंने कहा कि कोर कमिटी अभी भंग नहीं होगी लेकिन उसका पुनर्गठन किया जाएगा। केजरीवाल ने यह भी कहा कि संघ के आंदोलन में शामिल होने पर उन्हें कोई ऐतराज नहीं है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि टीम अन्ना के सदस्यों की अलग मुद्दों पर राय टीम अन्ना की राय न मानी जाए। स्वामी अग्निवेश की टीम में वापसी पर केजरीवाल ने कहा कि अभी इस पर विचार नहीं किया गया है। अरविंद ने यह भी कहा कि दिग्विजय सिंह को जवाब देना जरूरी नहीं है।

 

रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए चंदे के पैसे पर अरविंद ने कहा, ‘पैसे कहीं भी डायवर्ट नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वह किसी प्रकार के जांच के लिए तैयार है।

 

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक नवंबर को चंदे का ब्यौरा संस्था की वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा।  अरविंद केजरीवाल छह घंटे लंबी मैराथन बैठक के बाद अन्ना हजारे, प्रशांत भूषण और किरण बेदी के साथ रालेगण सिद्धि में मीडिया से मुखातिब हुए। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 31, 2011, 00:16

comments powered by Disqus