Last Updated: Sunday, November 18, 2012, 14:08
नई दिल्ली : बिजली मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल से चार कोयला ब्लॉकों का आवंटन रद्द करने के फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह किया है। इनमें से तीन ब्लॉक एनटीपीसी को आवंटित किए गए थे। सिंधिया ने कहा कि इस तरह के किसी निर्देश के अभाव में इन ब्लाकों में निवेश प्रभावित हो रहा है।
सिंधिया ने जायसवाल को 16 नवंबर को लिखे पत्र में कहा है, ‘मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे इस मामले में हस्तक्षेप का आग्रह करता हूं। इससे एनटीपीसी और दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) अपनी परियोजना संबंधी प्रतिबद्धताओं को पूरा कर पाएंगी।’ कोयला मंत्रालय ने पिछले साल एनटीपीसी की पांच कोयला खदानों का आवंटन रद्द किया था। इनमें चट्टी बरियातू, चट्टी बरियातू (दक्षिण), केरांडरी शामिल हैं। इसके अलावा डीवीसी की सहारपुर-जमारपनी कोयला ब्लाक का आवंटन भी रद्द किया गया था।
सिंधिया ने पत्र में कहा है कि इन ब्लाकों का आवंटन रद्द होने के बाद एनटीपीसी और डीवीसी ने कोयला मंत्रालय को विस्तृत प्रगति रिपोर्ट सौंपी है। पत्र में कहा गया है कि मंत्रालय ने एनटीपीसी तथा डीवीसी की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद सैद्धान्तिक रूप से रद्द आवंटन को पुन: बहाल करने का फैसला किया है। ‘हालांकि, अभी तक इस बारे में औपचारिक आदेश जारी नहीं किया गया है।’ सिंधिया ने कहा है कि वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने सितंबर में सार्वजनिक उपक्रमों के प्रमुखों के साथ बैठक में भी इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया था। यह बैठक कोयला ब्लाकों में एनटीपीसी के निवेश के मुद्दे पर बुलाई गई थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 18, 2012, 14:08