Last Updated: Saturday, August 31, 2013, 18:06
बेंगलुरू : भाजपा के महासचिव अनंत कुमार ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी संसद के बढ़ाये हुए सत्र में कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला तथा रॉबर्ट वाड्रा की संलिप्तता वाले कथित भूमि घोटाले को जोरशोर से उठायेगी।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘संसद के दोनों सदनों में पार्टी कोयला घोटाले और रॉबर्ट वाड्रा भूमि विवाद के मुद्दों को जोरशोर से उठायेगी।’
कुमार ने कहा कि भाजपा संसद में कोयला घोटाले पर कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल की बजाय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान की मांग करेंगी चूंकि उच्चतम न्यायालय ने फाइलों के गायब होने का गंभीर संज्ञान लिया है और यह महसूस किया कि यह अपराध को ढंकने की एक चाल हो सकती है।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि वाड्रा को राजस्थान एवं हरियाणा में नियमों का उल्लंघन करते हुए औनेपौने दामों पर बड़ी मात्रा में भूखंड उपलब्ध कराये गये। उन्होंने सवाल किया, ‘क्यों सास (सोनिया गांधी) एवं साला (राहुल गांधी) इस मामले में विशिष्ट चुप्पी साधे हुए हैं।’
भारतीय अर्थव्यवथा में नरमी के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर आरोप लगाते हुए कुमार ने कहा कि मनमोहन सिंह चिंताजनक स्थिति से भाग रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 31, 2013, 18:06