क्राइम फाइल्स : लेडी नटवरलाल

क्राइम फाइल्स : लेडी नटवरलाल

क्राइम फाइल्स : लेडी नटवरलाल क्या हो अगर आपके घर कोई गरीब मजबूर और लाचार महिला नौकरी या दो वक्त की रोटी के लिए हाथ पसारे, आपसे रहम की भीख मांगे। आप क्या करेंगे, रहम खाएंगे, जनाब अगर आप भी ऐसी ही दरियादिली रखते हैं तो सावधान हो जाइये क्योंकि दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, पूरे नॉर्थ इंडिया में लेडी नटवरलाल गिरोह सक्रिय हो चुके हैं।

अगर आप अमीर हैं, अगर आप अपना नकदी और ज्वैलरी घर में ही रखते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत, आपके माल पर किसी की भी नजर हो सकती है। दिल्ली एनसीआर में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब चोर कोई और नहीं घर के नौकर ही निकले। कई मामलों में नौकर खुद घर की तिजोरी साफ करके रफूचक्कर हो गए तो कई मामलों में चोरी, लूट या मालिक की हत्या की साजिश तक में शामिल रहे हैं।

पुलिस हर वारदात के साथ ही ये हिदायत भी देती है कि नौकर जब भी रखें तो पुलिस वैरिफिकेशन के साथ, लेकिन इस हिदायत के बाद भी नौकरों की मिलीभगत से चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जैसे-जैसे पुलिस और घर के मालिकों की सख्ती बढ़ रही है वैसे-वैसे वारदातें शातिराना ढंग से अंजाम दी जा रहीं है। क्राइम फाइल्स कुछ ऐसी पुलिसिया फाइलों को खोल रहा है जिनमें चोरी के मामले नौकरानियों के खिलाफ दर्ज हैं।

मोडस ओपरेंडी
ये ऐसी चोरनियां होती हैं जिनकी निगाहें पहले से किसी रईस के घर पर टिकी होती हैं। पहले ये उस घर के पास पड़ोस की जानकारी जुटाती हैं। घर के सदस्यों की तादाद और उनके व्यवहार के बारे में पता लगाती हैं। पूरे इलाके की रेकी करती हैं। इतनी सब जानकारी जुटाने के बाद ये प्लान को अंजाम देने की शुरुआत करती हैं।

किसी भी घर की मालकिन के सामने ये वो सारे काम करती हैं जिससे उसका दिल पसीज जाए और इन्हें नौकरी पर रखा जा सके। ऐसी महिलाएं खुद को घरेलू काम में एक्सपर्ट बताती हैं। खुद की गरीबी और लाचारी को लेकर गिड़गिड़ाती भी हैं। ये सारे जतन तब तक चलते हैं जब तक उन्हें नौकरी पर न रख लिया जाए। काम पर लगते ही इनकी आंखे अपने ऑब्जेक्ट को ढूंढने लगती हैं। क्राइम फाइल्स : लेडी नटवरलाल

शुरुआती दिनों में ये घर का काम भी बड़ी अच्छी तरह से करती हैं और घर के हर कोने में अपनी निगाह दौड़ाती रहती हैं। मालिक का भरोसा जीतते ही, मौका पाकर घर में रखा कीमती सामान जैसे नकदी और ज्वैलरी लेकर फरार हो जाती हैं। ये इतनी शातिर होती हैं कि बहुत कम सुराग छोड़ती हैं।

31 जनवरी 2013 को दिल्ली के लाजपत नगर में नौकरानियों ने घर की मालकिन की लापरवाही का फायदा उठाकर लाखों की चोरी की। दो हफ्ते बाद 13 अगस्त 2013 को न्यू फ्रेंड्स कॉलॉनी में घर के नौकर और नौकरानी ने घर की नकदी और ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया। यानि लेडी नटवरलाल गैंग दिल्ली एनसीआर में पुलिस और आम लोगों को चकमा दे लगातार चोरियां कर रहा है।

पुलिस भी मानती है कि ये एक बड़ा गिरोह है जिससे आपको सावधान रहने की जरूरत है। इसलिए, अगर आपके घर भी कोई अंजान महिला नौकरी के लिए बेल बजाए, तो आप सावधान रहिए ताकि आपकी गाढ़ी कमाई सुरक्षित रहे।

First Published: Saturday, August 31, 2013, 22:03

comments powered by Disqus