Last Updated: Saturday, August 31, 2013, 22:03
क्या हो अगर आपके घर कोई गरीब मजबूर और लाचार महिला नौकरी या दो वक्त की रोटी के लिए हाथ पसारे, आपसे रहम की भीख मांगे। आप क्या करेंगे, रहम खाएंगे, जनाब अगर आप भी ऐसी ही दरियादिली रखते हैं तो सावधान हो जाइये क्योंकि दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, पूरे नॉर्थ इंडिया में लेडी नटवरलाल गिरोह सक्रिय हो चुके हैं।