क्रिकेट को राजनीति का अखाड़ा न बनाएं: कोर्ट

क्रिकेट को राजनीति का अखाड़ा न बनाएं: कोर्ट

क्रिकेट को राजनीति का अखाड़ा न बनाएं: कोर्टनई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने आज टिप्पणी की कि क्रिकेट को राजनीति से मुक्त रखा जाये और इसे राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देना चाहिए। न्यायमूर्ति आर एम लोढा और न्यायमूर्ति अनिल आर दवे की खंडपीठ ने बिहार में क्रिकेट के दो प्रतिद्वन्द्वी क्रिकेट संगठनों के बीच लेकर चल रहे विवाद के बारे में दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की।

न्यायाधीशों ने कहा, क्रिकेट को खेल ही रहने दिया जाये और इसे राजनीतिज्ञों की गेंद न बनाया जाये। एसोसिएशन ऑफ बिहार क्रिकेट से संबंद्ध पूर्व क्रिकेट खिलाडी और भाजपा सांसद कीर्ति आजाद इस मामले में हस्तक्षेप की अनुमति चाहते हैं। एसोसिएशन ऑफ बिहार क्रिकेट राज्य में राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव की अध्यक्षता वाली बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की प्रतिद्वन्द्वी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 26, 2012, 20:35

comments powered by Disqus