क्रिसमस पर घर लौटना चाहते इतालवी मरीन

क्रिसमस पर घर लौटना चाहते इतालवी मरीन

कोच्चि : दो भारतीय मछुआरों की फरवरी में हत्या के सिलसिले में यहां जमानत पर रह रहे दो इतालवी मरीन क्रिसमस पर स्वदेश लौटना चाहते हैं। उन्होंने एक याचिका दायर कर कहा है कि वे क्रिसमस पर अपने घर लौटना चाहते हैं।

लाटोर मेसिमिलानो और साल्वाटोर गिरोन को 30 मई को जमानत मिली थी। उनकी जमानत शर्तो के मुताबिक उनसे उनके यात्रा दस्तावेज ले लिए गए और उनसे कोच्चि पुलिस आयुक्त के क्षेत्राधिकार से बाहर न जाने के लिए कहा गया। अब मेसिमिलानो और गिरोन इन शर्तो में ढील दिए जाने की मांग कर रहे हैं। उन्हें कोल्लम जाने की इजाजत दी गई, जहां उनके मामले की सुनवाई होनी है।

उन्होंने उच्च न्यायालय में दायर अपनी याचिका में क्रिसमस के अवसर पर अपने घर अपने परिवार के पास जाने की इजाजत मांगी है। अदालत में सोमवार को याचिका पर सुनवाई हो सकती है।

पूर्व में पुलिस ने अदालत से कहा था कि वह जमानत शर्तो में किसी प्रकार की ढील दिए जाने का विरोध करती है क्योंकि उनके लौटने की कोई गारंटी नहीं है। मेसिमिलानो व गिरोन यहां एक होटल में ठहरे हुए हैं। वे 15 फरवरी को हुई दो भारतीय मछुआरों अजेश बिंकी व गेलास्टिन की हत्या के मामले में कथित रूप से संलिप्त हैं। उन्होंने गलती से मछुआरों को समुद्री लुटेरे समझकर उन पर अलाप्पुझा में गोली चला दी थी। मेसिमिलानो व गिरोन इतालवी मालवाहक जहाज एनरिक लेक्जी पर सुरक्षा दल में तैनात थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 14, 2012, 15:05

comments powered by Disqus