Last Updated: Thursday, January 24, 2013, 16:43

नागपुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने गुरुवार को यह कहते हुए आयकर विभाग के अधिकारियों को धमकी दी कि जब उनकी पार्टी भाजपा केंद्र में सत्ता में आएगी तब उन्हें उसका कोपभाजन बनना पड़ेगा एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी उन्हें नहीं बचा पाएंगी।
अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद पहली बार यहां पहुंचने के बाद हवाई अड्डे के समीप पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गडकरी ने आरोप लगाया कि उन्हें बदनाम करने के लिए साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि अगले आम चुनाव में कांग्रेस को सत्ता गंवानी पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि सीबीआई को नियंत्रित करने के बाद कांग्रेस अब आयकर विभाग पर हाथ डाल रही है और मुझे परेशान करने के लिए नोटिस भेजे हैं। सोनिया एवं वित्त मंत्री चिदम्बरम आपको (आयकर अधिकारियों को) नहीं बचा पाएंगे।
दायित्व मुक्त होने के एक दिन बाद गडकरी ने उनके पूर्ति समूह के संदिग्ध धनस्रोत की जांच करने वाले आयकर अधिकारियों को यह कहते हुए धमकी दी कि जब उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आएगी तब उन्हें कोई भी बचा नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष के रूप में मुझे मर्यादा बनाए रखना था और एक सीमा के अंदर काम करना था। लेकिन अब मैं ‘मुक्त व्यक्ति’ हूं। कांग्रेस की नैया डूबने वाली है और जब हमारी पार्टी सत्ता में आएगी तब उन्हें (आयकर अधिकारियों को) बचाने के लिए चिदम्बरम और सोनिया नहीं होंगे।
मंगलवार को आयकर अधिकारियों के छापे से उनके दोबारा अध्यक्ष बनने की उनकी उम्मीद पर पानी फिर गया। उसके बाद पहली बार अपने गृहराज्य आए गडकरी ने कहा कि ‘पहले सीबीआई कांग्रेस के आदेश का पालन कर रही थी और अब आयकर वाले भी वही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे मालूम है कि वे दिल्ली, नागपुर और पुणे में बैठकर मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं। मैं उनके नाम भी जानता हूं। मेरे और भाजपा के प्रति सहानुभूति रखने वाले (कांग्रेस) संगठन के कुछ लोगों ने मुझे इसके बारे में बताया है।
पूर्ति समूह की कंपनियों के मामले में निर्दोष होने का दावा करते हुए गडकरी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस उन्हें घेरने के लिए आयकर विभाग का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही ‘दिल्ली के नेतृत्व’ को बेनकाब कर देंगे। किसी का नाम लिए बगैर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ‘एक मालकिन बाकी सब नौकर।
उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने गडकरी के पूर्ती समूह से संबद्ध कंपनियों के सिलसिले में मुम्बई में नौ स्थानों पर क्षेत्रीय जांच की थी। विभाग कई उन कंपनियों की जांच कर रहा है जिन्होंने भाजपा नेता की कंपनी पूर्ती पावर एवं शुगर लिमिटेड में निवेश किया है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा अध्यक्ष के चुनाव से एक दिन पहले 22 जनवरी को आयकर विभाग ने गडकरी के पूर्ति समूह से संबद्ध छद्म कंपनियों के सिलसिले में मुम्बई में नौ स्थानों पर जांच की थी। गडकरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्थन से फिर से भाजपा अध्यक्ष पद मिलने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन इस कार्रवाई के बाद सारा खेल बिगड़ गया और अंतत: उन्हें मैदान से हटना पड़ा।
कांग्रेस पर ‘वंशवाद की राजनीति’ का आरोप लगाते हुए पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि एक मालकिन बाकी सब नौकर। उन्होंने कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार पर सीबीआई का इस्तेमाल कर समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव तथा बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती के साथ ब्लैकमेलिंग करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने मीडिया को निशाने पर लेते हुए कहा कि राजनीतिक संकट किसी के जीवन का हिस्सा है और मैं ऐसी बातों से परेशान नहीं हूं। मैं महाराष्ट्र के आत्महत्या वाले क्षेत्र में गरीबों और किसानों की मदद के लिए सामाजिक कार्य कर रहा हूं और करता रहूंगा।
समर्थकों की भारी नारेबाजी और नागपुर से अगला लोकसभा चुनाव लड़ने की उनकी मांग पर गडकरी ने कहा कि आप लोग चुनाव लड़ेंगे और आप लोग जीतेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुधीर मुंगतिवार, नागपुर के महापौर अनिल सोले, कई विधायकों समेत सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता हवाई अड्डा पहुंचे थे जहां उन्होंने उन्हें संबोधित किया। उसके बाद उनके समर्थक उन्हें एक खुले वाहन में महाल इलाके में उनके निवास गडकरी वाडा ले गए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 24, 2013, 14:33