Last Updated: Tuesday, September 10, 2013, 18:26
नई दिल्ली : खाद्य सुरक्षा विधेयक के आलोचकों को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए खर्च किये पैसे को वित्तीय संसाधनों की बर्बादी नहीं कहा जा सकता।
राहुल ने कहा कि संसद में इस संबंध में पारित विधेयक का मकसद देश से भूख को दूर करना और लोगों को भोजन का अधिकार प्रदान करना है जो संप्रग सरकार की ओर से शुरू शिक्षा का अधिकार, महात्मा गांधी नरेगा कानून की अगली कड़ी है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि क्या लोगों को भोजन उपलब्ध कराना धन की बर्बादी है? विपक्ष कह रहा है कि यह धन की बर्बादी है। हम चाहते हैं कि देश के लोग अपने पैरों पर खड़े हों। राहुल गांधी दिल्ली में पुनर्स्थापित कालोनियों के निवासियों के पहले जत्थे को मालिकाना हक दिये जाने संबंधी दस्तावेज सौंपने के बाद एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 10, 2013, 18:26