गांधी जयंती पर पार्टी की घोषणा नहीं करेंगे केजरीवाल

गांधी जयंती पर पार्टी की घोषणा नहीं करेंगे केजरीवाल

गांधी जयंती पर पार्टी की घोषणा नहीं करेंगे केजरीवालनई दिल्ली : अरविन्द केजरीवाल के गांधी जयंती के दिन पार्टी घोषित करने की संभावना नहीं है और इसके बदले उस दिन इसके संविधान और दृष्टिकोण के संबंध में प्रारूप के संबंध में लोगों से राय मांगने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। अनुमान लगाया जा रहा था कि केजरीवाल दो अक्तूबर को पार्टी बनाने की घोषणा कर सकते हैं।

इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) सूत्रों ने बताया कि ऐसा संभव नहीं हो पाएगा क्योंकि वे नयी पार्टी की घोषणा के पहले आम लोगों से राय मांगेंगे जैसा जन लोकपाल अभियान के लिए किया गया था।

सूत्रों ने बताया कि संभावना है कि केजरीवाल दो अक्तूबर को प्रस्तावित पार्टी के लिए संविधान और दृष्टिकोण प्रारूप के संबंध में लोगों से राय मांगने की प्रक्रिया शुरू करें।

उन्होंने बताया कि उसके बाद समूह के वरिष्ठ नेता देश भर का दौरा करेंगे और मसौदा के बारे में लोगों की राय जानने का प्रयास करेंगे। उससे मिली जानकारी के आधार पर पार्टी कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा।

पार्टी के पहली बार अपनी शक्ति का आकलन अगले साल दिल्ली विधानसभा में चुनाव लड़ कर करने की संभावना है। उसके इस साल भाजपा शासित गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाग लेने की संभावना नहीं है।

पार्टी बनाने को लेकर टीम अन्ना टूट गयी और पिछले हफ्ते वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अपने को केजरीवाल से अलग कर लिया। इसके पहले चार अगस्त को हजारे ने कहा था कि वह किसी पार्टी में शामिल हुए बिना राजनीतिक विकल्प मुहैया कराने के लिए काम करेंगे। इसके पहले केजरीवाल के नेतृत्व वाले समूह ने 80-100 सदस्यों की एक तैयारी समिति बनाने का फैसला किया था जिसमें कुछ अवकाशप्राप्त न्यायाधीशों को भी शामिल किया जाना था। इस समिति की पहली बैठक 26 अगस्त को होनी थी लेकिन समिति का गठन नहीं किया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 24, 2012, 21:15

comments powered by Disqus