Last Updated: Thursday, November 8, 2012, 16:36
अमेठी: कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को गुटबाजी से दूर रहने की सख्त हिदायत देते हुए गुजरी बातों और शिकस्तों को भूलकर वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा।
अमेठी के एक दिन के दौरे पर आये राहुल ने शुकुलबाजार स्थित केसी इंटर कालेज में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिये जल्द ही कदम उठाए जाएंगे, इसके लिये सभी को तैयार रहना होगा।
उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि जो लोग गुटबाजी में लिप्त हैं वे इसे छोड़ दें, क्योंकि हम गुटबाजी बरदाश्त नहीं करेंगे। वर्ष 2014 का लोकसभा चुनाव करीब है, उसके लिये अभी से जुटना होगा। जो गुजर गया उसे भूल जाइये, नयी शुरुआत कीजिये।
राहुल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे गांवों में जाएं और केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि हम जनता के लिये काम करते हैं, लेकिन उसका श्रेय कोई और ही ले जाता है। हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा।
बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में विकास नहीं होने, बिजली तथा पानी की समस्या होने तथा सड़कें टूटने की शिकायत पर राहुल ने कहा कि यूपी में हमारी सरकार नहीं है। हम दिल्ली से बजट भेजते हैं, लेकिन उसका यहां सदुपयोग नहीं हो रहा है। चाहे मनरेगा हो, सड़क की बात हो या फिर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन हो। सबका एक ही हाल है। इसी वजह से क्षेत्र का विकास प्रभावित हो रहा है।
राहुल ने कहा कि अन्य राज्यों में मनरेगा के अच्छे नतीजे आ रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश इसका सही परिणाम नहीं आया है। कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद निधि का धन खर्च नहीं किये जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने ब्लाक स्तर पर एक कमेटी बना दी है, जिसके माध्यम से सांसद निधि का धन खर्च किया जाएगा।
अमेठी में लोगों को रोजगार नहीं मिलने की शिकायत पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि मालविका स्टील फैक्ट्री, रेल कोच फैक्ट्री और आर्डिनेंस फैक्ट्री के माध्यम से यहां के लोगों को रोजगार देकर बेरोजगारी दूर की जाएगी।
विकास योजनाओं से पहले कार्यकर्ताओं की राय नहीं लिये जाने की शिकायत पर स्थानीय स्तर पर राहुल ने कहा कि भविष्य में विकास योजनाएं कारकुनों की राय लेकर ही बनायी जाएंगी।
बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों ने शिकायत की है कि वे गांव में विकास के लिये जो कार्ययोजना बनाते हैं उन पर अधिकारी अमल नहीं करते। इस पर राहुल ने कहा कि जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की अगली बैठक में वह इस मुद्दे पर बात करेंगे। इस बीच, पास नहीं होने के कारण बैठक से वंचित किये गये कार्यकर्ताओं ने राहुल के खिलाफ नारेबाजी की। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 8, 2012, 16:36