Last Updated: Wednesday, June 27, 2012, 22:05
अहमदाबाद : सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त विशेष जांच दल यानी एसआईटी ने मंगलवार को वर्ष 2002 के गुलबर्ग सोसायटी मामले की सुनवाई कर रही एक निचली अदालत में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य के खिलाफ अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी।
हालांकि एसआईटी ने निचली अदालत से कवर में बंद इस रिपोर्ट को नहीं खोलने का अनुरोध किया क्योंकि एजेंसी निचली अदालत के रिपोर्ट पेश करने के आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती देने की तैयारी में है।
एसआईटी की ओर से पेश विशेष लोक अभियोजक आरसी कोदकर ने कहा, ‘चूंकि निचली अदालत ने रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है, हमने इसे तैयार किया लेकिन हम उच्च न्यायालय जाकर इस अदालत में दी गई जकिया की शिकायत को लेकर हमारी जांच से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज सौंपने के लिए समय मांगेगे।’
उन्होंने कहा, ‘इससे पहले भी हमने जकिया जाफरी की शिकायत को लेकर हमारी सिफारिशों और निष्कषरें पर मेट्रोपालियन अदालत द्वारा अंतिम फैसले किये जाने तक एसआईटी रिपोर्ट की प्रति पेश करने को स्थगित करने का अदालत से आग्रह किया था।’ न्यायाधीश बीजे ढांढा ने एसआईटी को उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए एक महीने का समय दिया और कहा कि अदालत उच्च न्यायालय द्वारा एजेंसी की याचिका पर फैसला करने के बाद रिपोर्ट खोलेगी और तब तक रिपोर्ट बंद कवर में ही रहेगी।
First Published: Wednesday, June 27, 2012, 22:05