Last Updated: Saturday, March 16, 2013, 19:05
नई दिल्ली : गृह मंत्रालय में उप निदेशक स्तर के एक अधिकारी ने यहां एक सरकारी अस्पताल में कथित रूप से आत्महत्या कर ली। डाक्टरों ने आज यह जानकारी दी।
घटना गुरुवार देर रात राममनोहर लोहिया अस्पताल में हुई। अस्पताल के अधिकारियों का दावा है कि 55 वर्षीय अधिकारी 12 मार्च को अस्पताल में भर्ती हुए थे। एक दिन बाद उन्हें एक निजी वार्ड में भेजा गया। वह मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग से पीड़ित थे। अधिकारी को मनोचिकित्सक के परामर्श के लिए भी भेजा गया था क्योंकि वह अवसाद के भी शिकार थे।
डाक्टरों ने कहा कि गुरुवार रात 11 बजे अधिकारी की बेटी पानी की बोतल लेने बाहर गई और उसी के बाद अधिकारी ने फांसी लगा ली। उनकी बेटी ने ही डॉक्टरों को सूचित किया। डॉक्टरों ने अधिकारी की जान बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए ।
पुलिस का कहना है कि जब वह मौके पर पहुंचे तो अधिकारी का शव बिस्तर पर पड़ा था। पोस्टमार्टम के बाद ही अधिकारी की मौत की वजह के बारे में कुछ कहा जा सकता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल भेजा गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 16, 2013, 19:05