Last Updated: Sunday, December 30, 2012, 10:29
नई दिल्ली : नृशंस सामूहिक बलात्कार की शिकार 23 वर्षीय युवती का पार्थिव शरीर रविवार तड़के साढ़े तीन बजे एयर इंडिया के एक चार्टर्ड विमान से सिंगापुर से दिल्ली लाया गया। युवती ने 13 दिन के संघर्ष के बाद शनिवार तड़के सिंगापुर के अस्पताल में दम तोड़ दिया था जहां उसे पिछले दिनों इलाज के लिए ले जाया गया था।
एयर इंडिया का विशेष विमान सिंगापुर के माउंट ऐलिजाबेथ अस्पताल में कल सुबह दम तोड़ने वाली युवती के पार्थिव शरीर को लेकर आज तड़के साढ़े तीन बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। युवती के शव को एक निजी अस्पताल की एम्बुलेंस में पालम तकनीकी क्षेत्र के रास्ते हवाई अड्डे से बाहर लाया गया। फिजियोथरेपी की छात्रा का 16 दिसंबर की रात को नृशंस तरीके से दक्षिणी दिल्ली में एक चलती बस में कथित रूप से छह लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार किया गया था।
उसे इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बेहतर इलाज के लिए उसे बाद में सिंगापुर ले जाया गया। सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता के शव को लेकर एयर इंडिया के एआईसी 380 विमान ने स्थानीय समयानुसार करीब साढ़े 12 बजे (भारतीय समयानुसार रात्रि दस बजे) उड़ान भरी थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 30, 2012, 10:29