Last Updated: Saturday, December 29, 2012, 11:30

नई दिल्ली : सेना के पूर्व प्रमुख जनरल वी के सिंह ने बलात्कार और बर्बरता की शिकार 23 वर्षीय छात्रा की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए आज जनता से अपील की कि दलगत भावना से उपर उठकर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए साथ आना चाहिए।
सिंह ने कहा कि हम अपने अपने सुरक्षा कवच में आराम से रहते हैं और उम्मीद करते हैं कि कोई ऐसी उद्दंडता न हो जाए जिससे हमारी छोटी सी दुनिया हिल जाए।
उन्होंने कहा कि बहादुर लडकी हमारे बीच से चली गयी। जिस बहादुरी से उसने अंतिम सांस तक संघर्ष किया, वह काबिले तारीफ है। मृतका को न्याय दिलाने के लिए हुए प्रदर्शन में कथित भूमिका के लिए दिल्ली पुलिस ने सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 29, 2012, 11:30