गोवा मंथन : मिशन-2014 की कमान संभालेंगे नरेंद्र मोदी?

गोवा मंथन : मिशन-2014 की कमान संभालेंगे नरेंद्र मोदी?

गोवा मंथन : मिशन-2014 की कमान संभालेंगे नरेंद्र मोदी?ज़ी मीडिया ब्यूरो
पणजी : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से दूर रहने के बीच भाजपा 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी की भूमिका पर मौजूद दुविधा को खत्म करने के लिए मशक्कत करती नजर आई। तमाम अटकलों के बीच इस बात की संभावना प्रबल दिख रही है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के अंतिम दिन रविवार को नरेंद्र मोदी को मिशन-2014 की कमान सौंपी जा सकती है।

पार्टी के कुछ आला नेताओं को छोड़ पार्टी के सभी नेता, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी के नाम पर अपनी मुहर लगा चुके हैं। यहां तक कि राजग गठबंधन के अहम सहयोगी जनता दल यू ने भी शनिवार को कहा कि प्रचार समिति का अध्यक्ष मोदी को बनाना या नहीं बनाना भाजपा का अंदरुनी मामला है। इससे जेडीयू का कोई लेना-देना नहीं है। इस तरह से यह माना जा सकता है कि मोदी के नाम को नीतीश कुमार की भी मौन स्वीकृति मिल चुकी है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या मोदी को 2014 के चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया जाएगा या नहीं।

पार्टी के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में रविवार को एक ‘बड़ी घोषणा’ करने का वादा किया और कहा कि एक रास्ता ढूंढने के लिए वह काम कर रहे हैं।` दरअसल पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए और मिशन-2014 की जंग जीतने के लिए कई फार्मूलों के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं। जैसे कि क्या मोदी प्रचार समिति के अध्यक्ष की बजाय संयोजक बन सकते हैं और चुनाव के प्रबंधन के लिए अन्य समिति का गठन किया जा सकता है। ये कुछ ऐसी चीजें हैं जिसके लिए आडवाणी का खेमा कथित तौर पर दबाव डाल रहा है। पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया से कल यानी रविवार का इंतजार करने को कहा जब पार्टी नेता राज्यों में एक नई ऊर्जा, नए विश्वास और नए जोश के साथ जाएंगे।

First Published: Saturday, June 8, 2013, 23:16

comments powered by Disqus