Last Updated: Saturday, September 24, 2011, 06:46
मुंबई: जाने माने गजल गायक जगजीत सिंह की सर्जरी की गई है. गजल गायक जगजीत सिंह को ब्रेन हेमरेज होने के बाद शुक्रवार को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों की एक टीम ने सर्जरी की.
मुंबई के बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि सिंह को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जान बचाने के लिए उनकी सर्जरी की. चिकित्सकों का एक दल 70 वर्षीय जगजीत सिंह की हालत पर लगातार निगरानी रखे हुए है. सूत्रों का कहना है कि उन्हें बचाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है.
गजल गायक की हालत गंभीर होने की खबर से संगीत और सिनेमा जगत में चिंता व्याप्त हो गई है. जगजीत सिंह का हाल जानने के लिए अस्पताल के बाहर उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ जुटी है.
First Published: Saturday, September 24, 2011, 12:16