Last Updated: Friday, August 26, 2011, 09:50
नई दिल्ली : अन्ना हजारे का अनशन 11वें दिन में प्रवेश कर चुका है, लेकिन उनके सहयोगियों के बीच आपसी मतभेद मिटने का नाम नहीं ले रहे हैं. टीम अन्ना इस बात पर अड़ी है कि जब तक संसद में जनलोकपाल बिल के प्रस्ताव पर चर्चा नहीं होती तब तक अन्ना हजारे अनशन नहीं तोड़ेंगे जबकि स्वामी अग्निवेश जनलोकपाल बिल को जल्दबाजी में पारित कराए जाने के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि जनलोकपाल पर जल्दबाजी एक गलत कदम होगा. इस पर संसद में बकायदे बहस होनी चाहिए. टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल बार-बार कहते रहे हैं कि जनलोकपाल बिल को संसद में जल्द से जल्द पारित कराया जाए.
टीम अन्ना के एक और सदस्य जस्टिस संतोष हेगड़े अन्ना को अनशन जारी रखने के खिलाफ हैं। उन्होंने अन्ना के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है। एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक जस्टिस हेगड़े ने कहा है, ‘ऐसा लगता है कि मैं टीम अन्ना का सदस्य नहीं हूं।’ हालांकि टीम अन्ना ने ऐसी किसी खबर का खंडन करते हुए अखबार से अनुरोध किया है कि वो बिना पुष्टि के ऐसी खबर नहीं छापे।
अरविंद केजरीवाल ने आज रामलीला मैदान के मंच से ‘इंडियन एक्सप्रेस’ में छपी इस खबर का जिक्र करते हुए कहा, ‘जस्टिस हेगड़े ने इस खबर पर प्रतिक्रिया दी है कि यदि वो टीम अन्ना के सदस्य नहीं हैं तो वो बेंगलुरू के फ्रीडम पार्क में धरने में क्यों बैठे हैं। वो कई किलोमीटर की पदयात्रा में शामिल क्यों हो रहे हैं।’
First Published: Friday, August 26, 2011, 18:31