...जब रुश्दी को रद्द करना पड़ा प्रेस कांफ्रेंस

...जब रुश्दी को रद्द करना पड़ा प्रेस कांफ्रेंस

नई दिल्ली : अपने उपन्यास ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रन’ पर बनी दीपा मेहता की फिल्म के प्रचार के लिए भारत आए मशहूर लेखक सलमान रश्दी को शुरू में अपना संवाददाता सम्मेलन रद्द करना पड़ा और बाद में सुरक्षा कारणों से उसके स्थल को बदलना पड़ा।

देश के कई शहरों के दौरे में दिल्ली लेखक का पहला पड़ाव है। हालांकि इन शहरो में जयपुर शामिल नहीं है जहां पिछले साल साहित्य महोत्सव में उनके आने को लेकर काफी विवाद हुआ था और कई संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद वे यहां नहीं आ सके थे। बुकस्टोर श्रृंखला ‘लैंडमार्क’ और पीवीआर पिक्चर्स द्वारा संयुक्त तौर पर आयोजित समारोह को पहले दक्षिण दिल्ली के एक मॉल में होना था लेकिन इसे रद्द कर दिया गया और अंतिम क्षणों में इसे एक होटल में आयोजित किया गया। फरवरी में रिलीज होने जा रही मेहता की फिल्म सलमान रश्दी के मशहूर उपन्यास ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रन’ पर आधारित है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 25, 2013, 10:56

comments powered by Disqus